हनुमान जी का नाम बजरंगी क्यों पड़ा?

कलियुग

हनुमान जी को कलियुग का देवता कहा जाता है.

भक्त

हनुमान जी प्रभी श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हैं.

अवतार

हनुमान जी भगवान शिव के 11वें अवतार हैं.

मदद

हनुमान जी का जन्म प्रभी श्रीराम की मदद करने के लिए पृथ्वी जन्म लिया था.

पंचमुखी अवतार

हनुमान जी ने श्रीराम और उनके भाई लक्ष्मण की रक्षा करने के लिए पंचमुखी अवतार लिया था.

लाल सिंदूर

भगवान राम की रक्षा के लिए हनुमानजी ने खुद को लाल सिंदूर से ढक लिया था,जिसके वजह से उनका नाम बजरंगी पड़ा.

युद्ध

रावण से युद्ध के दौरान हनुमान जी ने श्रीराम की बहुत मदद की थी.

पवन

हनुमान जी पवन देवता के पुत्र थी.

वीचार

पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने का वीचार,हनुमान जी को सीता मां को देख कर आया था.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story