इस गांव में 1 लड़की को है 4 शादी करने की आजादी

Sneha Aggarwal
May 31, 2023

छितकुल

भारत के हिमाचल प्रदेश में ये गांव है, जिसका नाम छितकुल है.

आखिरी गांव

छितकुल गांव भारत का आखिरी गांव है.

चीन-तिब्बत

ये गांव चीन-तिब्बत रोड पर सांगला से 28 कलोमीटर दूर स्थित है.

अलग

ये गांव देश के बाकी हिस्सों से बेहद अलग है.

मैरिज एक्ट

छितकुल गांव में कोई भी मैरिज एक्ट या नियम नहीं लागू हैं.

4 शादियां

इस गांव में एक लड़की 4 शादियां कर सकती है. उसे इसकी पूरी आजादी है.

पिता की संपत्ति

यहां बेटियों को पिता की संपत्ति से कोई हिस्सा नहीं दिया जाता है.

अनोखा

छितकुल गांव में बहुत सी अनोखी परंपरा और रीति-रिवाज निभाए जाते हैं.

महाभारत

जानाकारी के मुताबिक, कहा जाता है कि इस गांव में महाभारत के समय पांडव आए थे.

द्रौपदी और कुंती

पांडवों ने सर्दियों में द्रौपदी और कुंती के साथ एक गुफा में समय बिताया था.

परंपरा

इसके बाद से यहां पर ये परंपरा बन गई.

VIEW ALL

Read Next Story