लौंग का वो टोटका जो परिवार के हर सदस्य को दिलाएगा पैसा

Pragati Awasthi
Apr 24, 2024

जय गणेश काटो क्लेश

रूके काम के लिए दुकान या कार्यक्षेत्र में दांयी ओर मुड़ी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें और लौंग और सुपारी चढ़ाएं.

लौंग और सुपारी

जब भी किसी जरूरी काम को जाना हो तो इस सुपारी और लौंग को साथ ले जाएं और वापस आकर गणेश जी के पास रख दें

नींबू लौंग

मंगलवार के दिन अगर हनुमान जी को याद करते हुए , नींबू के ऊपर 4 लौंग गाड़ दें तो बिगड़े काम बनते हैं.

जेब में रखें

इस नींबू को जरूरी काम करने जाने के दौरान अपने जेब में रखना ना भूलें.

आरती

सुबह शाम की आरती की दीपक में लौंग और कपूर का प्रयोग करें.

मन खुश

ऐसा करने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है और मन खुश रहता है.

खा लें

मन मुताबिक काम ना हो तो लौंग को जालकर लें और फिर इसका सेवन करें.

पैसों की आवक

घर परिवार में पैसों की आवक के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान जी की आराधना करें.

धनलाभ होगा

हनुमान जी की आरती के समय दीपक में लौंग डाल दें, धन लाभ होगा.

शत्रु नाश

5 लौंग को देसी घी के साथ बजरंगबली के सामने जलाए तो शत्रुओं का नाश होता है.

लौंग की भस्म

जब भी जरूरी काम को घर से जाना हो तो, इस जली लौंग की भस्म को तिलक की तरह अपने माथे पर लगा लें

होगी तरक्की

आपके सारे बिगड़े काम बन जाएंगे और आप तरक्की करेंगे. डिस्क्लेमर-ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story