लॉरेंस बिश्नोई के परिवार की गांव में बड़ी अहमियत, मंदिर में लगी है परदादा की तस्वीर

Aman Singh
Oct 28, 2024

पंजाब में राजस्थान के बॉर्डर से सटे जिले फाजिल्का में दुतारावाली एक छोटा सा गांव है.

दुतारावाली गांव की आबादी करीब 2200 है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई इसी गांव का रहने वाला है.

दुतारावाली गांव में एक मंदिर है, जिसे 80 साल पुराना बताया जाता है.

इस मंदिर में लॉरेंस के परदादा साहब रामजी की तस्वीर लगी है.

गांव वालों के अनुसार साहब रामजी वो शख्स हैं, जिन्होंने लगभग 100 साल पहले जीवों की रक्षा के लिए एक बड़ा आंदोलन चलाया था.

गांव के लोग बताते हैं कि लॉरेंस के परदादा ने बिश्नोई समाज के संस्थापक गुरु जंबेश्वर की शिक्षाओं को लिखा था.

उनके नाम पर गांव में एक मंदिर है. इस मंदिर में उनकी समाधि भी बनी है.

बिश्नोई समाज गुरु जंबेश्वर की शिक्षाओं का पालन करते हुए, जीव रक्षा को अपना परम कर्तव्य मानता है.

VIEW ALL

Read Next Story