मुक्ति धाम मुकाम मंदिर बिश्नोई समाज के लिए क्यों है खास, कारण जान हो जाएंगे हैरान

Aman Singh
Nov 01, 2024

सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई बीते कुछ टाइम से चर्चा का विषय बने हुए हैं.

लॉरेंस चाहता है कि सलमान एक खास मंदिर में आकर उनके समाज से माफी मांगे.

लॉरेंस बिश्नोई जिस मंदिर की बात कर रहा है, वो मंदिर बिश्नोई समाज के लिए बेहद खास और पवित्र है.

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर बिश्नोई समाज के लोगों के लिए मुक्ति धाम मुकाम मंदिर का विशेष महत्व है. यहां भगवान गुरु जम्बेश्वर की समाधि है.

बिश्नोई समाज की स्थापना जानवरों और पर्यावरण से प्यार करने वाले बिश्नोई समाज की स्थापना गुरु जम्बेश्वर ने ही की थी.

बिश्नोई समाज मुक्ति धाम मुकाम मंदिर में गुरु जम्बेश्वर की समाधि के आगे माथा टेकता है. बिश्नोई समाज का ये पवित्र मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में तलवा गांव के पास स्थित है.

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर में गुरु जम्बेश्वर की समाधि के दर्शन करने के अलावा भव्य आरती में शामिल हो सकते हैं.

मुक्ति धाम मुकाम मंदिर रोजना सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहता है.

बीकानेर शहर से इस मंदिर की दूरी 78 किमी है. जयपुर से ये मंदिर तकरीबन 295 किलोमीटर दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story