मिट जाएंगे चेहरे के सारे दाग-धब्बे! रात में ऐसे लगाएं एलोवेरा

Sandhya Yadav
Sep 11, 2023

एलोवेरा संजीवनी बूटी

सेहत और त्वचा दोनों के लिए एलोवेरा संजीवनी बूटी की तरह फायदेमंद माना जाता है.

कई तरह की दिक्कतें

कहते हैं कि एलोवेरा के इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें हमेशा के लिए खत्म हो जाती हैं.

साफ चमकदार और दाग मुक्त स्किन

स्किन को साफ चमकदार और दाग मुक्त बनाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल हर कोई करता है.

पिंपल समेत कई अन्य समस्याएं

इससे स्किन में खुजली, फुंसी, दाग, पिंपल समेत कई अन्य समस्याएं भी काफी हद तक दूर हो जाती हैं.

नेचुरल एलोवेरा लगाएं

वैसे तो आजकल मार्केट में एलोवेरा जेल डिब्बे में मिलता है लेकिन हो सके तो आप इस नेचुरल तरीके से ही लगाएं. इसके लिए हम घर के गार्डन में उगा लें.

नेचुरल एलोवेरा की पत्ती

कम समय में एलोवेरा का फायदा देखने के लिए आपको नेचुरल एलोवेरा की पत्ती लेनी है और फिर उसमें से फ्रेश एलोवेरा निकालना है.

कांटेदार हिस्सा अलग कर दें

अब आपको एलोवेरा के कांटेदार हिस्से को अलग कर देना है और फिर धीमे से बीच से उसके दो टुकड़े करने हैं.

पीला जेल हटा दें

अगर एलोवेरा में से पीला जेल निकल रहा है तो उसे भी हटा देना चाहिए.

मसाज

इसके बाद हाथों से एलोवेरा जेल को निकाल कर धीरे-धीरे मसाज करनी चाहिए.

हल्दी मिलाएं

एलोवेरा के तगड़े फायदे को देखने के लिए आपको एलोवेरा जेल में हल्दी मिलनी चाहिए.

नाइट क्रीम के तौर पर इस्तेमाल

कई लोग एलोवेरा के जल का नाइट क्रीम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, जो कि कम समय में फायदे दिखाता है.

विटामिन ई कैप्सूल

स्किन को चमकदार और दाग मुक्त बनाने के लिए एलोवेरा जेल में विटामिन ई का कैप्सूल भी मिलाया जाता है.

नेचुरल स्क्रब

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नेचुरल स्क्रब की तरह काफी लाभदायक माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story