रोज चेहरे पर इस तरह लगाएं देसी घी, पाएं कमाल के फायदे

Sneha Aggarwal
Sep 19, 2023

फायदेमंद

घी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. किसी भी दाल और सब्जी में घी डालकर खाने से स्वाद चार गुना बढ़ जाता है.

गुणकारी

लेकिन क्या आपने कभी घी को फेस पर लगाया है. घी स्किन के लिए भी काफी गुणकारी है.

ब्लड सर्कुलेशन

चेहरे पर घी लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

ग्लो और शाइन

इसे फेस पर लगाने से स्किन ग्लो और शाइन करने लगती है.

ओमेगा-3 एसिड

घी में ओमेगा-3 एसिड पाया जाता है, जो फेस पर रिंकल्स और झुर्रियों को कम करता है.

सॉफ्ट

घी लगाने से चेहरा सॉफ्ट हो जाता है.

बेसन और घी का पेस्ट

बेसन और घी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं.

ड्राईनेस

फेस पर घी हर रोज लगाने से ड्राईनेस दूर हो जाती है क्योंकि घी में विटामिन ई पाया जाता है.

होंठ

अगर आपके होंठ हमेशा फटे रहते हैं, तो रात को घी लगाकर सोएं. इससे लिप्स मुलायम हो जाएंगे.

निखार

फेस पर दूध, बेसन और घी का पेस्ट लगाने से निखार आ जाता है.

दाग-धब्बे

इस पेस्ट को फेस पर लगाने से दाग-धब्बे भी साफ हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story