पानी में ये चीज मिलाकर धोएं चेहरा, दाग-धब्बे हो जाएंगे साफ

Sneha Aggarwal
Nov 08, 2023

त्वचा की केयर

मौसम के अनुसार, अपनी त्वचा की केयर करनी बहुत जरूरी है. साथ ही स्किन पर केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

स्किन डैमेज

केमिकल वाली चीजों को यूज करने से आपकी स्किन डैमेज होने लगती है. इससे आपके फेस का निखार गायब होने लगता है.

देसी नुस्खे

ऐसे में हम आपको एक ऐसा देसी नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी स्किन चमकने लगेगी.

ग्लोइंग और बेदाग

स्किन को ग्लोइंग और बेदाग बनाने के लिए आप से मुंह धो सकते हैं.

सेहत के लिए फायदेमंद

वैसे तो ओट्स का सेवन करना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसी तरह ओट्स का इस्तेमाल स्किन के लिए भी लाभकारी है.

मॉइश्चराइज

ओट्स का पानी से त्वचा मॉइश्चराइज बनी रहती है. सर्दी के मौसम में ओट्स के पानी से फेस धोने से आपकी स्किन खिली रहती है.

लाभकारी

इसके अलावा जिन लोगों का स्किन ऑयली है, उनके लिए ओट्स वॉटर से मुंह धुलना काफी लाभकारी है.

एक चम्मच ओट्स

ओट्स वॉटर को बनाने के लिए आप एक गिलास पानी ले और उसे गर्म करें. फिर उबाल आने के बाद एक चम्मच ओट्स डाल दें.

दिन में दो बार

फिर कुछ देर बाद इस पानी को छान लें और इस पानी को ठंडा होने पर चेहरे को धोएं. ऐसा कम से कम दिन में दो बार करें.

ध्यान रखें

ओट्स वॉटर से मुंह धोते वक्त साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें.

15 मिनट बाद

साथ ही ओट्स वॉटर से फेस धुलने के 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें.

VIEW ALL

Read Next Story