बालों में लगाएं रीठा, मिलेंगे तगड़े फायदे

Sneha Aggarwal
Nov 22, 2023

लंबे और घने

बालों की नेचुरल केयर करने के लिए आप रीठा लगा सकते है. इसे लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं.

आंवला और शिकाकाई

रीठा में आंवला और शिकाकाई मिलाकर बालों में लगाएं.

रीठा के फायदे

बालों में रीठा लगाने के काफी सारे फायदे होते हैं.

क्लींजर

रीठा में सैपेनिन होता है, जो एक नेचुरल क्लींजर है.

ऑयल

रीठा स्कैल्प से ऑयल को साफ करके बालों की सफाई करता है.

आयरन

रीठा में आयरन पाया जाता है, जो बालों को बढ़ाने में मदद करता है. साथ ही इसे लगाने से बाल झड़ने भी बंद हो जाते हैं.

एंटीमाइक्रोबियल गुण

रीठा में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प को इंफेक्शन और डैंड्रफ से बचाते हैं.

फायदे ही फायदे

रीठा लगाने से बाल कोमल, मुलायम और शाइन हो जाते हैं.

नेचुरल शाइन

रीठा लगाने से बालों में नेचुरल शाइन आती है.

खूबसूरत

बालों में रीठा लगाने से बेजान बाल खूबसूरत हो जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story