फेस पर लगाएं ये उबटन, चंद दिनों में चमकने लगेगा चेहरा

Sneha Aggarwal
Aug 03, 2023

बेसन का उबटन

इसके लिए 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन, 2 चम्मच दूध, 1 चम्मच बादाम पाउडर और आधा चम्मच हल्दी को मिक्स करके उबटन बनाएं.

हफ्ते में 2 बार इ

इस उबटन को फेस पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.

चंदन का उबटन

ड्राई स्किन के लिए चंदन, बेसन, मलाई, शहद और नींबू का रस मिक्स करके उबटन बनाएं.

निखार

इसे हफ्ते में बस 1 बार लगाएं और चांदी जैसा निखार पाएं.

नींबू का उबटन

इस उबटन को बनाने के लिए चंदन और नींबू के छिलकों का पाउडर लें और फिर इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें.

ग्लो

इस उबटन को किसी फंक्शन में जाने से पहले 4 घंटे पहले फेस पर लगा लें. इससे आपको चेहरा ग्लो करने लगेगा.

नीम का उबटन

3 चम्मच बेसन, आधा चम्मच नीम पाउडर, आधा चम्मच चंदन, आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच ओट्स का पाउडर मिक्स करके उबटन बनाएं.

चमक

इस उबटन को फेस पर 25 मिनट के लिए लगाकर रखें. इससे आपको फेस चमकने लगेगा.

चुकुंदर का उबटन

चुकुंदर का उबटन बनाने के लिए बेसन, नीम का पाउडर और दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें.

टैनिंग

चुकुंदर के उबटन में इसके अलावा आप चंदन भी मिला सकते हैं. इस उबटन को हर रोज लगाने से टैनिंग की परेशानी दूर हो जाती है.

हल्दी का उबटन

1 चम्मच शहद, 1 चम्मच बेसन, 1 चुटकी हल्दी, 5-6 बूंदें जैतून का तेल मिक्स करके उबटन बनाएं. इसे 20 मिनट के लिए लगाएं, इससे चेहरा साफ हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story