शराब पीने के इतनी देर बाद तक रहता है नशा, ट्राई करने से पहले पढ़ें

Sandhya Yadav
Aug 29, 2023

शराब हानिकारक

वैसे तो शराब सेहत के लिए काफी हानिकारक होती है लेकिन इसके बावजूद लोग इसके शौकीन होते हैं.

मयखानों में भीड़

जैसे ही शाम होती है वैसे ही शराब पीने वाले लोग तुरंत मयखाना में पहुंच जाते हैं.

शौकिया और दिखावा

कुछ लोग तो शौकिया शराब पीते हैं तो वहीं कुछ लोग फैशन में दिखावे के चलते इसे पीते हैं.

सेहत पर बुरा असर

शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है लेकिन अगर कम मात्रा में पी जाए तो यह बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं होती.

दुष्परिणाम

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि बिना अपने सेहत अपने परिवार का ख्याल क्यों बेधड़क पीते जाते हैं. ऐसे में यह कई बार दुष्परिणाम भी देती है.

नशा कितनी देर तक रहता

सवाल तो यह उठता है कि आखिर शराब का नशा रहता कितनी देर तक की है?

नशा उतरने में कितना समय लगता?

आपको बता दें कि शराब का नशा एक शख्स के ऊपर से उतरने में करीब 5 से 6 घंटे का समय लगता है.

हैंगओवर देर तक रहता

कई बार जब कोई ज्यादा शराब पी लेता है तो उसका नशा तो समय के साथ उतर जाता है लेकिन उसके बाद उसका हैंगओवर बना रहता है.

सिर दर्द, थकान

हैंगओवर के चलते लोगों को सिर दर्द, थकान जैसी दिक्कतों के सामने करना पड़ता है.

नींबू पानी से उतारें नशा

कहते हैं कि शराब का नशा उतारने के लिए नींबू पानी से बेस्ट ऑप्शन कोई नहीं होता है.

नींबू का अचार

इसके साथ ही शराब के नशे में धुत्त शख्स को संतरे का जूस पिलाना चाहिए. साथ ही नींबू का अचार भी खिला सकते हैं.

बीमार पड़ सकते

जो लोग बहुत अधिक मात्रा में शराब पीते हैं, वह गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story