भारत में यहां मिलती है सबसे टेस्टी चाय

मौके पर चाय

चाय अधिकतर लोगों को पसंद होती है. वे हर मौके पर चाय पीने के लिए तैयार रहते हैं.

तरीका

चाय बनाने का सबका अपना तरीका होता है.

दूध

भारत में ज्यादातर दूध वाली चाय पी जाती है.

कई तरह की चाय

इसके अलावा भारत में कुछ लोग ग्रीन टी, ब्लैक टी भी पीते हैं.

चाय के शौकीन

देश के लेकर विदेशों तक अधिकतर लोगों की सुबह चाय से ही होती है.

बहाना

चाय पीने वाले लोग खुशी, परेशानी हर वक्त बस चाय पीने का बहाना ढूढ़ते हैं.

उगाई

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूरी दुनिया में यूज की जाने वाली सबसे टेस्टी चाय भारत में कहां उगाई जाती है.

बेस्ट

भारत के दार्जिलिंग में दुनिया की बेस्ट और सबसे टेस्टी चाय मिलती है.

दार्जिलिंग शहर

दार्जिलिंग शहर हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है.

बेस्ट और टेस्टी चाय

दुनिया की बेस्ट और टेस्टी चायपत्ती दार्जिलिंग के बागों में उगती है.

पारंपरिक चाय

बता दें कि दार्जिलिंग की काली चाय यहां की पारंपरिक चाय है.

फेमस चाय

दार्जिलिंग की काली चाय अगर एक बार पी ली तो आप बाकी सारी दुनिया की चाय का स्वाद भूल जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story