सब्जी में पड़े ज्यादा तेल को ऐसे निकालें बाहर

Sandhya Yadav
Oct 07, 2023

ज्यादा तेल

कई बार जब हम खाना बनाते हैं तो सब्जी या फिर दाल बनाते समय उसमें तेल ज्यादा पड़ जाता है.

खाना बेस्वाद

कोई भी खाना हो अगर उसमें अधिक मात्रा में तेल पड़ जाता है तो वह खाने में अच्छा नहीं लगता है. इसके साथ ही जिसे आप देते हैं, उसके सामने भी खाना परोसने में शर्म आती है.

एक्स्ट्रा तेल कैस निकालें?

कुछ लोग होते हैं, जिन्हें ज्यादा तेल वाली चीज खाने से मनाही होती है, ऐसे में दाल या सब्जी में से एक्स्ट्रा तेल को कैसे निकालना है, यह एक बड़ा सवाल बन जाता है.

आसान हैक

कई लोगों को यह लगता है कि सब्जियां डाल से ज्यादा तेल निकालना बेहद ही मुश्किल काम है लेकिन आज हम आपको ऐसा आसान सा हैक बताएंगे, जिसकी मदद से आप चुटकियों में दाल या सब्जी में से एक्स्ट्रा तेल निकाल सकते हैं.

मसाला नहीं जाएगा बाहर

खास बात तो यह है कि इस तरीके से सब्जी का मसाला भी बाहर नहीं जाएगा.

बर्फ की मदद लें

दरअसल सब्जी से तेल को निकालने के लिए एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बर्फ की मदद से सब्जी का एक्स्ट्रा तेल चुटकियों में निकाल दिया जाता है.

बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा

इसके लिए आपको एक बर्फ का बड़ा सा टुकड़ा लेना है और फिर उसे तेल में थोड़ा सा डुबोना है.

तेल की परत बर्फ पर जम जाती

जैसे ही आप ऐसा करते हैं वैसे ही तेल की परत बर्फ पर जम जाती है और आप बड़ी आसानी से उसे सब्जी का तेल निकाल सकते हैं.

सेकेंड्स में निकलेगा तेल

आप भी आसान से हैक को करके अपने घर की सब्जी दाल में पड़े एक्स्ट्रा तेल को सेकेंड्स में निकाल सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story