गर्मियां शुरू होते ही सबसे पहले लोगों को अपने चेहरे और खासकर होठों की चिंता सताने लगती है. हर मौसम में होठों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है.
May 03, 2023
अगर आप जरा सी लापरवाही करते हैं तो फिर आपके होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं और फटने भी लगते हैं.
कहते हैं कि होठों को मुलायम बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा उन्हें हाइड्रेट रखना जरूरी होता है. पानी की कमी होने पर होंठ फटने लगते हैं.
फटे होठों से बचने के लिए आपको होठों पर हर रोज नारियल का तेल लगाना चाहिए. नारियल का तेल लगाने से होठों पर सौम्यता आती है और वह मुलायम बने रहते हैं.
होठों की नमी को बनाए रखने के लिए शहद भी अच्छा ऑप्शन माना जाता है. इसके लिए आपको 15 मिनट के लिए होठों पर शहद लगाना है और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लेना है.