चेहरे पर लगाएं इन फलों के छिलके, दाग-धब्बे हो जाएंगे साफ

Sneha Aggarwal
Sep 18, 2023

त्वचा

हर कोई जवां, खूबसूरत, बेदाग और निखरी त्वचा की चाहत रखता है.

फलों के छिलके

स्किन पर ग्लो लाने के लिए हम कुछ फलों के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो काफी फायदेमंद होते हैं.

गुण

इन छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट्स, नेचुरल एक्सफोलिएंट्स गुण होते हैं, जो स्किन पर ग्लो लेकर आते हैं.

संतरे के छिलके

संतरे के छिलकों को लगाने से एक्ने, डार्क स्पॉट को कम करते हैं.

कोलेजन

इसके साथ ही संतरे के छिलकों के इस्तेमाल से कोलेजन प्रोडक्शन भी बढ़ता है.

नींबू के छिलके

नींबू के छिलकों का पेस्ट त्वचा पर लगाने से निखार आता है.

एक्सेस ऑयल

इसके अलावा इसको लगाने से स्किन से एक्सेस ऑयल कम होता है.

केले के छिलके

केले के छिलके स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे फेस पर रगड़ने से फाइन लाइंस और झुर्रियां कम हो जाती हैं.

पपीते के छिलके

पपीते के छिलके में पपैन पाया जाता है, जो स्किन को एक्फोलिएट करके चमक लेकर आते हैं.

कीवी के छिलके

कीवी के छिलकों के इस्तेमाल से बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं.

सेब के छिलके

सेब के छिलकों के पेस्ट को फेस पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बन जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story