ऐसे करें टॉक्सिक लोगों की पहचान, बनाकर रखें दूरी

Sandhya Yadav
Aug 10, 2023

नेचर से टॉक्सिक

हर इंसान की जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो कि नेचर से बहुत ही ज्यादा टॉक्सिक होते हैं.

कहीं भी हो सकते

ऐसे लोग चाहे इंसान के परिवार में हों उसके ऑफिस में हों या फिर उसके आसपास में.

ऐसे लोगों का साथ मुश्किल

इन लोगों के साथ काम करना तो मुश्किल होता ही है, उनके साथ रहना भी बड़ा मुश्किल लगता है.

हर समय परेशान करते

यह जो टॉक्सिक लोग होते हैं, इनका आपसे जिंदगी से कोई वास्ता नहीं होता है लेकिन फिर भी यह आए दिन आपको किसी न किसी वजह से परेशान किए रहते हैं.

स्ट्रेस देते

टॉक्सिक लोगों की वजह से कई बार आपको स्ट्रेस जैसी दिक्कत हो सकती है. ऐसे में इन लोगों की अपनी जिंदगी में पहचान करें और उनसे दूरी बना लेनी चाहिए.

कैसे करें पहचान

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि टॉक्सिक लोग कैसे होते हैं और इनकी पहचान कैसे करें तो आप इस खबर को पूरा पढ़ें.

नीचा दिखाते

क्सिक लोग आपकी हर बात में कमियां निकालते वाले होते हैं. इसके साथ ही वह को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. उनकी सोच बहुत ही नेगेटिव होती है.

हर बात में जज

टॉक्सिक लोग ज्यादा तो दूसरों को हर बात में जज करते हैं तो कुछ लोग सामने वाले को उसके पहनावे से लेकर के उसकी हर छोटी बड़ी बात पर जज करना पसंद करते हैं.

सामने वाली की फीलिंग्स की कद्र नहीं

टॉक्सिक लोग जब बोलते हैं तो उन्हें सिर्फ अपनी ही पड़ी होती है. सामने वाली भावनाओं की कोई कदर नहीं करते हैं. यहां तक कि वे कई बार जानबूझकर सामने वाले को मेंटली परेशान भी करते हैं.

मूड बदलता रहता

टॉक्सिक लोगों का मूड कब बदल जाए, यह कोई नहीं जानता है, यह पल भर में खुश हो जाते हैं तो पल भर में गुस्सा हो जाते हैं.

दिखावे की अच्छाई

टॉक्सिक लोग सामने वाले को नीचा दिखाने के बाद खुद को अच्छा दिखाने की पूरी कोशिश करते हैं.

दूरी बनाकर रखें

टॉक्सिक लोगों से हमेशा दूरी बनाकर रखनी चाहिए और उनसे झगड़ा तो बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

जिंदगी में खुश रहें आप

टॉक्सिक लोगों की पहचान करने के बाद उनसे दूरी बना लेनी चाहिए ताकि आप अपनी जिंदगी में खुश हाल रह सकें और अच्छे मार्ग पर अग्रसर हो सकें.

सामने वाले को गलत ही कहते

टॉक्सिक लोग थोड़ा जिद्दी स्वभाव के होते हैं. उन्हें लगता है कि हर बात में वही सही हैं और सामने वाला गलत.

तारीफें खुद के लिए ही चाहते

टॉक्सिक लोग कम काम करके ज्यादा तारीफें हासिल करना चाहते हैं इसके साथ ही वह हर किसी की नजरों में अच्छे बने रहने की कोशिश करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story