जानिए हींग को क्यों कहलाती है शैतान का गोबर

Sneha Aggarwal
Nov 10, 2024

हींग को शैतान के गोबर के नाम से जाना जाता है.

क्योंकि इसका स्वाद और गंध बहुत तेज और तीखी होती है.

हींग का इस्तेमाल भारत के सभी घरों में किया जाता है.

हींग की गंध इतनी तेज होती है कि इसे सूंघने से आंखों में पानी आ जाता है.

हींग का उत्पादन ईरान, अफगानिस्तान और भारत में होता है.

हींग का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में भी किया जाता है.

हींग में कई सारे औषधीय गुण पाए जाते हैं.

हींग का इस्तेमाल पांचन तंत्र को मजबूत, गैस और अपच जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए किया जाता है.

हींग का उपयोग दर्द और सूजन को कम करने के लिए भी किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story