राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है. पक्ष और विपक्ष दोनों ही पार्टियों के नेता आज के दिन जमकर उनके समर्थन में वोट की अपील जनता से करेंगे.

Zee Rajasthan Web Team
Apr 17, 2024

राजस्थान में पहले चरण का मतदान

राजस्थान में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर इस दिन वोटिंग होगी. झालावड़-बारां सीट पर चुनाव 26 अप्रैल को होगा.

झालावड़-बारां लोकसभा सीट

झालावड़-बारां सीट की बात करें तो इस बार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

झालावाड़-बारां सीट से दुष्यंत सिंह प्रत्याशी

झालावाड़-बारां सीट से दुष्यंत सिंह से पहले उनकी मां वसुंधरा राजे सिंधिया 5 बार लोकसभा चुनाव जीत चुकीं हैं.

वसुंधरा राजे

वसुंधरा राजे ने 2003,2008, 2013, 2018, 2019 और 2023 में झालरापाटन से विधानसभा चुनाव जीता.

झालावाड़-बारां सीट चुनावी नतीजे

इसके अलावा वसुंधरा राजे 5 बार सांसद भी रह चुकी हैं. ऐसा माना जाता है किउनका इस क्षेत्र में शुरू से ही दबदबा रहा है

झालावड़-बारां सीट से दुष्यंत सिंह सांसद

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह वर्तमान में झालावड़-बारां सीट से सांसद है.

जीत का पंजा खोलने की कोशिश

2004, 2009, 2014 और 2019 यानी लगातार चार बार से दुष्यंत सिंह इस सीट से चुनाव जीत रहे हैं.

वसुंधरा राजे का गढ़!

सियारी गलियारों में चर्चा है कि झालावड़-बारां सीट बीजेपी और वसुंधरा का गढ़ हैं इसी वजह से वसुंधरा राजे राजस्थान की अन्य सीटों की बजाए चुनाव में सिर्फ इस सीट पर ज्यादा फोकस करना पसंद करती हैं.

झालावाड़ बारां सीट

सियारी गलियारों में चर्चा ये भी है कि इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे को शुरू से इसी सीट से चुनाव लड़वाया है.

VIEW ALL

Read Next Story