मीणा-गुर्जर का दबदबा

मीणा-गुर्जर के दबदबे वाली राजस्थान की इस सीट पर सबसे कम वोटों से मिली थी जीत, जानें अब क्या हैं समीकरण

Shiv Govind Mishra
Mar 23, 2024

टोंक-सवाई माधोपुर सीट

राजस्थान की टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट देश की राजनीति में बहुत अहम मानी जाती है.

2019 लोकसभा चुनाव

बता दें, कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.

सुखबीर सिंह जौनपुरिया

भाजपा के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने पिछले चुनाव में 1,11,291 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

नामो नारायण मीणा

जानकारी के अनुसार, सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने कांग्रेस के उम्मीदवार नामो नारायण मीणा को हराया था, जिन्हें 5,33,028 वोट मिले थे.

अहम सीट

टोंक-सवाई माधोपुर की जनसांख्यिकी विविधताओं से भरी है, और चुनावी नजरिए से यह राजस्थान के लोक सभा क्षेत्रों में रोचक और अहम है.

मतदान का प्रतिशत

इस निर्वाचन क्षेत्र में विगत 2019 के लोक सभा चुनाव में 63.21% मतदान हुआ था.

साल 2024 का चुनाव

इस बार यानी कि 2024 में मतदाताओं में खासा उत्साह है और वे लोकतंत्र में वोटों की ताकत दिखाने को और ज़्यादा जागरूक और तैय्यार हैं.

हरीश चंद्र मीना

इस बार टोंक-सवाई माधोपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस से हरीश चंद्र मीना प्रमुख उम्मीदवार हैं.

बीजेपी-कांग्रेस

अब देखना ये है, कि बीजेपी-कांग्रेस में से कौन इस सीट पर अपना परचम फहराता है.

VIEW ALL

Read Next Story