क्या था हनुमान जी और भीम का रिश्ता

Aman Singh
May 18, 2024

महाभारत में भीम को सबसे ज्यादा शक्तिशाली योद्धा माना जाता है

कथाओं के अनुसार भीम के जैसी शारीरिक शक्ति किसी के पास नहीं था

एक बार भीम को अपने बल का अहंकार हो जाता है

भीम के बल के अंहकार को तोड़ने के लिए स्वयं हनुमान जी आए गए

क्या आपको पता है कि हनुमान जी कुंती के पुत्र भीम का क्या रिश्ता है

अगर महाभारत के कथाओं की माने तो हनुमान जी और भीम दोनों दिव्य भाई थे

महाभारत के कथा के अनुसार हनुमान जी और भीम दोनों पवन देव के पुत्र थे

भीम की माता कुंती को ऐसा वरदान मिला था कि वो किसी भी देवता का आवाहन करके उनसे पुत्र की प्राप्ति कर सकती हैं

इस तरह से कुंती को पवन देव से भीम की प्राप्ति हुई थी

जिससे हनुमान जी और भीम दोनों को भाई माना जाता है

VIEW ALL

Read Next Story