सभी शादीशुदा महिलाओं को सोलह श्रृंगार का जिक्र करते सुना है.

Zee Rajasthan Web Team
Dec 03, 2024

कहा जाता है इसका ताल्लुक केवल सुंदरता से नहीं, बल्कि भाग्य से जुड़ा होता है.

नागा साधु का भी शृंगार काफी भव्य होता है.

नागा साधु 16 नहीं 17 शृंगार करते हैं.

इसमें क्या-क्या शामिल होता है ये जानिए.

17 श्रृंगार में लंगोट, भभूत, शरीर पर विभूति का लेप, चंदन, पैरों में लोहे या चांदी का कड़ा होता है.

अंगूठी, पंचकेश, कमर पर माला, माथे पर रोली का लेप, कुंडल, हाथों में चिमटा, डमरू, कमंडल होता है.

वहीं उनकी अलग तरह से गुंथी हुई जटाएं, तिलक, काजल, हाथों में कड़ा और बांहों पर रुद्राक्ष की मालाएं लिपटी होती हैं.

ये श्रृंगार नागा साधु दीक्षा लेने के बाद धारण करते हैं.

कुंभ में पूरे श्रृंगार के बाद ही नागा साधु स्नान करते हैं, तभी इनका स्नान पूरा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story