मंगला गौरी व्रत

इस साल पूरे 9 मंगला गौरी के व्रत पड़ रहे हैं.

Pragati Awasthi
Jul 25, 2023

मंगलागौरी व्रत सावन के साथ ही अधिकमास में भी पड़ रहे हैं.

अखंड सौभाग्य

इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए व्रत लेती हैं.

संतान

मंगला गौरी व्रत पर निसंतान दंपति भी व्रत रखते हैं.

इस बार दिपुष्कर योग में ये व्रत पड़ रहा है जो बेहद शुभ है.

पूजा विधि

मंगला गौरी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर मां गौरी की पूजा की जाती है.

एक लकड़ी की चौकी पर लाल रंग के कपड़े लगाकर मां पार्वती को स्थापित किया जाता है.

फूल, माला, सिंदूर, कुमकुम, अक्षत, रोली और सोलह श्रृंगार चढ़ाए जाते हैं.

सौभाग्यवती होने का उपाय

एक पान में 2 लौंग हरी इलाइची और एक रुपए के सिक्के के साथ बतासा रख कर भोग लगाया जाता है.

सुख समृद्धि के लिए

घी का दीपक जलाकर धूप लगाकर मां गौरी की पूजा की जाती है.

क्षमा याचना

अंत में मां मंगला गौरी की पूजा, मंत्र और आरती के बाद गलतियों के लिए माफी मांगी जाती है.

मंगला गौरी व्रत मंत्र

सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके. शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ॐ उमामहेश्वराय नम: ह्रीं मंगले गौरि विवाहबाधां नाशय स्वाहा

VIEW ALL

Read Next Story