राजस्थान के इस रस्म में भांजे को बोरा भरकर पैसा देते हैं मामा

Aman Singh
Oct 26, 2024

भारत की कई परंपरा और रस्मों के बारे में आपने पहले भी सुना होगा. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी रस्म के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे.

राजस्थान में एक रस्म है, जिसमें बहन के बच्चों की शादी पर ननिहाल पक्ष मायरा भरने की प्रथा होती है.

यह प्रथा सदियों से चली आ रही है. जो ननिहाल की तरफ से प्यार और समर्थन का प्रतीक मानी जाती है.

इस रस्म में मामा अपने भांजे-भांजियों की शादी में बोरा भरकर पैसे और उपहार देते हैं.

यह परंपरा परिवार के रिश्तों की मजबूती और मामा के प्यार को दर्शाती है.

मुगल शासन के दौरान खिंयाला और जायल के जाटों ने लिछमा गुजरी को अपनी बहन मानकर मायरा भरा था.

यह मायरा महिलाओं द्वारा लोक गीतों में गाया जाता है. इसलिए नागौर का मायरा राजस्थान में बहुत प्रसिद्ध है.

VIEW ALL

Read Next Story