दौसा से लोकसभा सांसद मुरारीलाल मीणा ने राजस्थान के बजट को लेकर कहा कि दौसा जिले को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है.
Zee Rajasthan Web Team
Jul 15, 2024
दौसा से लोकसभा सांसद मुरारीलाल मीणा
उन्होंने कहा कि खासकर दौसा विधानसभा क्षेत्र को तो बजट से दूर ही रखा गया है.
राजस्थान राजनीति
मुरारीलाल मीणा ने कहा हमारी तत्कालीन कांग्रेस सरकार में दौसा जिले को जो दिया गया उसके मुकाबले भाजपा सरकार ने कुछ नहीं दिया जो दिया वह ऊंट के मुंह में जीरा है.
दौसा न्यूज
मुरारीलाल मीणा ने कहा कि दौसा से भाजपा का विधायक नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं कि यहां लोग नहीं रहते.
दौसा उपचुनाव 2024
उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद विधानसभा का उपचुनाव भी होगा ऐसे में भाजपा के नेता किस मुंह से जनता के बीच जाएंगे.
राजस्थान उपचुनाव 2024
मुरारीलाल मीणा ने दावा किया विधानसभा के उपचुनाव में राजस्थान की पांचो सीटों पर पूर्व में इंडिया गठबंधन के विधायक थे और अब भी इंडिया गठबंधन के ही विधायक बनेंगे.
दौसा न्यूज
वहीं सांसद मुरारीलाल मीणा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते कहा पूर्व के 10 साल के शासन में देश में बेरोजगारी बढ़ी है.
अग्निवीर योजना
उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया.
मुरारीलाल मीणा का बयान
तो वहीं ops बंद के ऐसे कई निर्णय केंद्र सरकार द्वारा किए गए जिसके चलते जनता ने उन्हें नकारना शुरू कर दिया.
बीजेपी की हार की वजह मुरारी लाल मीणा ने बताई
उन्होंने कहा कि यही वजह रही कि राजस्थान में भाजपा हैट्रिक नहीं लगा सकी बल्कि 11 लोकसभा सीटों पर मुंह की खानी पड़ी.जिसकी हमको भी उम्मीद नहीं थी