जेबुन्निसा की शादी सुलेमान शिकोह से हो चुकी थी. जो रिश्ते में जेबुन्निसा के चचेरे भाई थे. लेकिन कम उम्र में सुलेमान की मौत हो गयी.
Pragati Awasthi
May 09, 2023
जेबुन्निसा और किताबें
जेबुन्निसा बहुत कम उम्र में लाइब्रेरी की सारी किताबें पढ़ ली तो फिर बिहार से राजकुमारी के लिए किताबें मंगवानी पड़ी.
औरंगजेब का गुस्सा
जेबुन्निसा का महफिलों में जाना औरंगजेब को पसंद नहीं था. वो फारसी में कविताएं भी लिखती लेकिन मख़फ़ी नाम से ये कविताएं लोगों तक पहुंचती थी.
जेबुन्निसा का प्यार
जेबुन्निसा ज्यादातर सफेद पोशाक पहनती थी और सफेद मोती की ही माला पहनती थी. जेबुन्निसा की पसंदीदा कुर्ती अन्याया बतायी जाती है. जेबुन्निसा को हिंदू बुंदेला महाराज छत्रसाल से प्यार हो गया था. जो औरंगजेब के कट्टर दुश्मन थे.
कृष्ण भक्ति
जेबुन्निसा ने बाद में कृष्ण भक्ति को अपना लिया था. जिससे नाराज औरंगजेब ने अपनी बेटी को सलीमगढ़ किले में नजरबंद कर दिया. उम्र भर जेबुन्निसा किले में बंद रही और कृष्ण भक्ति में 20 सालों में 5 हजार रचनाएं लिख डाली