मुगलों को कहां से मिल जाता था ठंडा पानी?

Sneha Aggarwal
May 15, 2024

आज के समय में आसानी से कहीं भी बर्फ मिल जाती है.

लग्जरी

लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब बर्फ एक बेहद लग्जरी चीज होती थी.

शौकीन

मुगल बादशाह जहांगीर काफी शाही चीजों के शौकीन थे.

शाही

कहते हैं कि मुगल बादशाह जहांगीर के शाही खाने मं बर्फ शामिल थी.

ठंडक

इसका इस्तेमाल जहांगीर शराब की ठंडक बढ़ाने के लिए करते थे.

खास अंदाज

जहांगीर के लिए एक खास अंदाज में बर्फ मंगवाई जाती थी, जिसे वो शराब में डालकर मजा लेते थे.

कश्मीर

मुगल बादशाह जहांगीर जहां रहता था, वहां से सैकड़ों किलोमीटर दूर कश्मीर से बर्फ लाई जाती थी.

कड़ी सुरक्षा

कहते हैं कि कश्मीर की खास पहाड़ियों से कड़ी सुरक्षा के बीच मुगल बादशाह जहांगीर के लिए बर्फ लाई जाती थी.

थरमस

सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि उस समय थरमस भी नहीं था, जिसमें बर्फ सैकड़ों दूर से लाई जा सके.

बड़ा टास्क

थरमस के बिना बर्फ लाना एक बड़ा टास्क था लेकिन फिर भी मुगल बादशाह जहांगीर ठाट-बाट से बर्फ के साथ शराब का मजा लेते थे.

VIEW ALL

Read Next Story