भरतपुर

राजस्थान में भरतपुर एक जाना माना पर्यटक स्थल है. इसे ‘राजस्थान का पूर्वी द्वार’भी कहते हैं. यह एक बहुत खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है. तो चलिए जानते है कौन से है वो बेहतरीन पर्यटक स्थल जो सैलानियों के बनते आकर्षण का केंद्र.

Anamika Mishra
Jun 12, 2023

बर्ड सेन्चुरी

इसे देखने के लिए लोग विदेशों से आते हैं. यहां करीब 300 से अधिक प्रजाति‍यों के पक्षी हैं. जिसमें छोटे बतख से लेकर,जंगली बतख, वेगंस, शोवेलेर्स, पिनटेल बतख, सामान्य बतख और लाल कलगी वाली बतख तक देखने को मिलेंगे.

जामा मस्जिद

भरतपुर शहर के बीचों बीच मुख्य बाजार में जामा मस्जिद विश्व में अपनी अनोखी पहचान रखती है. इस मस्जिद की नींव हिंदू महाराजा बलवंत सिंह ने रखी थी. जिसका निर्माण करीब 90 वर्षों में पूरा हुआ था.

लक्ष्मण मंदिर

महीन नक्काशीदार दरवाजे, सुंदर मूर्तियां ये सभी लक्ष्मण मंदिर को सबसे अच्छे पर्यटक स्थलों में से एक बनाते हैं. इसमें भगवान लक्ष्मण और उनकी पत्नी उर्मिला के साथ-साथ हनुमान, शत्रुघ्न, भरत और राम जी की छोटी मूर्तियां हैं.

लोहागढ़ किला

इसके नाम को दर्शाता हुआ ये किला काफी मजबूत है. यहां आपको कई तरह के हथियार देखने को मिल सकते. कहा जाता है कि इस किले को मुगलों और अंग्रेजों ने तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वे इसे नहीं तोड़ पाए.

बांके बिहारी मंदिर

बांके बिहारी मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है . लोहागढ़ किले के अंदर स्थित यह मंदिर घूमने के लिए एक रमणीय स्थल है.

धौलपुर पैलेस

इसे राज निवास पैलेस भी कहते है. इसका निर्माण 19वीं शताब्दी की शुरुआत में लाल बलुआ पत्थर से किया गया है. यहां का सूर्यास्त बहुत ही सुंदर लगता है.

गंगा मंदिर

गंगा मंदिर भरतपुर का सबसे सुंदर मंदिर है जिसके निर्माण मे 91 साल लगे थे. मंदिर की वास्तुकला में राजपूत, मुगल और दक्षिण भारतीय शैली का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है.

बंध बरेठा

भरतपुर जिले से होकर बहने वाली कुकुन्द नदी का बहाव रोककर भरतपुर के शासकों ने इस बांध को बनवाया था. यहां दो सौ से अधिक प्रजाति के पक्षियों का आवास है.

डीग

इसे राजसी किलेबंदी, सुंदर बगीचों और सुंदर फव्वारों के लिए जाना जाता है. ये जगह गोपाल झील से घिरी हुई है और कहा जाता है कि इस झील का निर्माण दुश्मनों से बचने के लिए कराया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story