मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट हो जाती है मोरनी!

Sneha Aggarwal
Aug 05, 2024

मोर- मोरनी

बारिश का मौसम चल रहा है. इन दिनों मोर- मोरनी नाचते नजर आते हैं.

आखिर मोरनी कैसे प्रेग्नेंट होती है?

दोनों के इस मिलन को लेकर आज भी कई तरह के क्यास लगते है कि आखिर मोरनी कैसे प्रेग्नेंट होती है.

प्रजनन

क्योंकि दूसरे पशुओं- पक्षियों की तरह मोरनी के प्रजनन के बारे में कम जानकारी है.

जानकारी

वहीं, गुगल या अन्य सर्ज इंजनों पर इस बारे में जानकारी मिली कि मोर कभी शारीरिक संभोग नहीं करते हैं. मोर रोते हैं, आंसू गिरते हैं, जिन्हें मोरनी पीती है, जिससे मोरनी प्रेग्नेंट होती है.

सच

लेकिन क्या सच में मोर के आंसू पीने से मोरनी गर्भवती होती है?

वैज्ञानिक

वैज्ञानिकों के अनुसार, मोर और मोरनी भी वैसे ही बच्चे पैदा करते हैं जैसे बाकी पशु-पक्षी करते हैं.

मोहित

आपने मोर को पंख फैलाकर नाचते देखा होगा. दरअसल, इस तरह मोर मोरनी को मोहित करता हैं.

आकर्षित

मोरनी मोर के रंग-बिरंगे पंखों को देख आकर्षित होती है. वहीं, जब मोरनी की सहमति मिलती है तब मोर-मोरनी आपस में संबंध बनाते हैं.

गर्भवती

इसके बाद जैसे इंसान और पशु गर्भवती होते हैं, वैसे ही मोरनी भी प्रेग्नेंट होती है.

पीठ पर सवार

मोर मादा मोर की पीठ पर सवार होता है. इसी दौरान नर अपना स्पर्म मादा के शरीर में ट्रांसफर कर देता है, जिससे मोरनी प्रेग्नेंट होती है.

VIEW ALL

Read Next Story