राजस्थान में वैट कम करने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालकों का आंदोलन बढ़ता जा रहा है.
Zee Rajasthan Web Team
Sep 14, 2023
आज दूसरे दिन जयपुर में 750 से ज्यादा पेट्रोल पंप सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद है.
हालांकि जयपुर शहर में तेल कंपनियों के 5 पंप पर पेट्रोल मिल रहा है. तो आइए जानतें है-
पेट्रोल पंप बंद होने के कारण विद्याधर नगर, MI रोड, मुरलीपुरा, वैशाली नगर समेत पूरे शहर में जनता परेशान होती नजर आई.
पेट्रोल पंप संचालकों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी शुरू कर दी है.
नराज जनता
वैशाली नगर में पेट्रोल भरने पहुंचे आदित्य शर्मा ने कहा- सरकार और पेट्रोल पंप संचालकों की लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान जनता को हो रहा है.
सरकार को हुआ 44 करोड़ का नुकसान
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि प्रदेशभर में पेट्रोल पंप संचालकों की 1 दिन की हड़ताल से राजस्थान सरकार को 44 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है.
1 दिन की हड़ताल
कल 1 दिन की हड़ताल से प्रदेश के पेट्रोल पंप पर लगभग 15 हजार 231 लीटर डीजल और 68 हजार 859 लीटर पेट्रोल की बिक्री प्रभावित हुई है.
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने कहा-
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा कि अगर सरकार वैट कम कर देती है, तो इसका सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को मिलेगा.