राजस्थान न्यूज

राजस्थान में एक चौराहे का नाम बदलने जा रहा है.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 08, 2024

मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नगर विकास न्यास कोटा को एक पत्र लिखा है.

मदन दिलावर ने लिखा पत्र

इस पत्र में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कोटा के एक चौराहे का नाम बदलने की बात लिखी है.

कोटा न्यूज

कोटा का ये कौन सा चौराहा है जिसकी बात मदन दिलावर ने पत्र में लिखी है आपको बताते हैं.

टोटका चौराहा

कोटा के टोटका चौराहे का नाम अब बिरसा मुंडा के नाम से हो सकता है.

नगर विकास न्यास

मदन दिलवार ने नगर विकास न्यास कोटा को पत्र लिखकर चौराहे का नाम बिरसा मुंडा चौराहा करने के दिए निर्देश दिए हैं.

मदन दिलवार ने टोटका चौराहे का नाम बदलने को लेकर लिका पत्र

दिलावर ने लिखा यह चौराहा घनी आबादी क्षेत्र में है.

आए दिन होती है दुर्घटनाएं

उन्होंने लिखा कि विकसित नहीं हो पाने के कारण यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है.

राजस्थान न्यूज

दिलावर ने पत्र में लिखा कि यहां पर लोग अवांछित कार्य करते हैं, जिस वजह से इसका नाम टोटका चौराहा हो गया.

भगवान बिरसा मुंडा

उन्होंने टोटका चौराहे को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से विकसित करने के दिए निर्देश दिए हैं

VIEW ALL

Read Next Story