शेड्यूल बनाएं

एग्जाम पैटर्न समझने के बाद UPSC Syllabus के आधार पर स्टडी शेड्यूल बनाएं

Tarun Chaturevedi
Aug 17, 2023

मॉक टेस्ट

मॉक टेस्ट में भाग लेकर आप अपनी तैयारी का एनॉलेसिस कर सकते हैं. इससे आपको एग्जाम क्लियर करने में मदद मिलेगी.

दो पेपर..

आपको बता दें कि यूपीएससी प्रीलिम्स में दो पेपर शामिल हैं, सामान्य अध्ययन और सीएसएटी.

सब्जेक्ट कवर करें

सभी चरणों की तैयारी स्टेप वाइज करने के बजाय एक साथ की जानी चाहिए. सभी सब्जेक्ट को कवर करें. तैयारी कर रहे दोस्तों के साथ चर्चा करें.

दूर रहें

रोजाना 8 से 10 घंटे स्टडी करें.सोशल मीडिया से दूर रहें. कुछ दोस्तों और घर वालों से बात करें. गैर जरूरी लोगों को टाइम न दें.

तनाव न लें

जीके, करेंट अफेयर्स समेत देश दुनिया की हर एख बड़ी घटना से अपडेट रहें. तनाव किसी प्रकार न लें, कूल माइंड से स्टडी करें.

निरंतरता जरूरी

आईएएस परीक्षा की तैयारी को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए.क्योंकि यूपीएससी क्लियर करना इतना आसान नहीं है.

पैटर्न

पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझ लें.

टाइम

यूपीएससी की तैयारी करने के लिए कम से कम 2 साल और अधितम 7 साल तक योजना पूर्ण तरीके से तैयारी करनी पड़ती है.

VIEW ALL

Read Next Story