किस राजा के पास आज भी 60 रानी हैं..?

Shiv Govind Mishra
Sep 08, 2023

60 बीवियां

अगर आपसे कोई कहे, कि आज भी किसी के पास 60 बीवियां हैं, तो आप चौंक जाएंगे. लेकि ये काल्पनिक बात नहीं, पूरी सच्चाई है.

राजा अंग नगोवांग

इस बात को सच कर दिखाया है कोन्‍याक जनजाति के राजा अंग नगोवांग ने जिनकी 60 बीवियां हैं.

भारत-म्‍यांमार सीमा

यह राजा अपने आप में चर्चा का विषय है और भारत-म्‍यांमार की सीमा पर स्थित लोंगवा गांव में रहते हैं.

दो देशों की नागरिकता

इन्‍हें लोंगवा का राजा कहते हैं और इनके पास भारत और म्‍यांमार दोनों ही देशों की नागरिकता है. ये दोनों ही देशों में आजादी के साथ घूम सकते हैं.

नागालैंड

लोंगवा गांव, नागालैंड में पड़ता है जिसकी सीमा के दूसरी तरफ म्‍यांमार है.

75 गांवों के महाराज

राजा अंग, 75 गांवों के महाराज हैं जिनमें से आधे भारत में तो आधे म्‍यांमार में हैं. यही वजह है कि इनके पास दोहरी नागरिकता है.

म्‍यांमार की सेना

राजा के बेटे म्‍यांमार की सेना में हैं और राजा की बीविंया इन्‍हीं 75 गांवों की रहने वाली हैं.

राजा की रानियां

सभी बीवियां राजा का बहुत ध्‍यान रखती हैं और उनकी खुशी में खुश रहती हैं.

ब्रिटिश शासन

नागालैंड के मोन जिले में आने वाला गांव लोंगवा ब्रिटिश शासन में अंग्रेजों की कॉलोनी था.

कोन्‍याक गांव

लोंगवा में 40 कोन्‍याक गांव हैं और 35 गांव म्‍यांमार में पड़ते हैं. राजा अंग को अपने पूर्वजों से कई चीजें विरासत में मिली हैं.

गांव के नियम

कहते हैं कि जब कोई भी लोंगवा गांव में आता है तो उन्‍हें राजा के घर में सबसे पहले हाजिरी दर्ज करानी पड़ती है.

रीति रिवाज

यहां पर राजा को गिफ्ट देकर उनके प्रति सम्‍मान का प्रदर्शन करना भी बहुत जरूरी है. कोन्‍याक जनजाति के अपने अलग रीति रिवाज हैं.

VIEW ALL

Read Next Story