अलवर जिले के 50 फीसदी हिस्से को NCR से बाहर करने की तैयारी चल रही है.
रीजनल प्लान-2041
ऐसे में NCR के सब रीजनल प्लान-2041 के अंतिम रूप दिया जा रहा है.
NCR
इसके अनुसार, NCR में किशनगढ़बास, तिजारा, कोटकासिम, मुंडावर और नीमराणा को शामिल करने के लिए कहा जा रहा है.
जानकारी
फिलहाल इस प्लॉन से जुड़ी सारी जानकारी उप नगर नियोजक कार्यालय की ओर से भी संबंधित विभाग को भेजी गई है.
लोकसभा चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी अलवर को NCR से बाहर करने की बात छिड़ी थी. इस वक्त लोगों ने एनसीआर की वजह हो रही परेशानी दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को बताई थी.
विकास
यदि अलवर जिले को NCR से बाहर किया जाता है, तो विकास तेजी से होगा.
पेट्रोल व डीजल
अलवर जिले के NCR में शामिल होने से पेट्रोल व डीजल महंगा हो गया है.
वाहन
इसके साथ ही इससे वाहन भी महंगे हो गए हैं, जिससे बजट पर भारी असर पड़ता है.
औद्योगिक विकास
इसके अलावा ऐसा होने से अलवर का औद्योगिक विकास भी अटक गया है.