धौलपुर राज परिवार की बहू वसुंधरा राजे दो बार प्रदेश की सीएम बनी. केंद्र में भी मंत्री रही हैं. उनके पुत्र दुष्यंतसिंह भी चार बार के सांसद हैं
गायत्री देवी
जयपुर राजघराने की पूर्व राजमाता गायत्री देवी स्वतंत्र पार्टी से सांसद रही, गायत्री देवी के नाम ससे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने का भी रिकार्ड रहा है
दीया कुमारी
जयपुर राजघराने की राजकुमारी दीया पहले सवाई माधोपुर से भाजपा की टिकट पर विधायक बनीं। मौजूदा वक्त में वह राजसमंद से लोकसभा सांसद हैं
सिद्धि कुमारी
बीकानेर राजघराने की सदस्य सिद्धि कुमारी वर्तमान में भाजपा विधायक है।
रुक्ष्मणी कुमारी
चौमू ठिकाने की रानी रुक्ष्मणी कुमारी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर तैयारी में है,
चन्द्रेश कुमारी
जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह की बहन चन्द्रेश कुमारी कांग्रेस से जीतकर केन्द्र में मंत्री बनी। चन्द्रेश कुमारी का ससुराल हिमाचल प्रदेश में है। वे वहां भी विधायक रह चुकी हैं।
महेन्द्र कुमारी
अलवर राजघराने के भंवर जितेन्द्र सिंह की महेन्द्र कुमारी राजनीति में भाजपा के सहारे उतरी। वह 1991 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीती.