राजस्थान का ऐसा गांव, जहां सूली पर लटके लोग और बाइकें

Sneha Aggarwal
Nov 12, 2024

राजस्थान के इस गांव में चारो तरफ सूली पर लटके लोग, बाइकें और खुद का तलवार चुभाए लोग नजर आ रहे हैं.

दरअसल, ये नजारा राजस्थान के बू्ंदी जिले के ठीकरदी और बड़ोदिया गांव का है.

यहां पर लोग एक त्योहार में ऐसा करता हैं, ये एक अनोखा रिवाज है.

सरकारी वेबासाइट के अनुसार, यह भैया दूज का दिन होता है. जिसे धीचकड़ा पर्व कहते हैं.

इस दौरान गांव में अनोखी झांकी निकाली जाती हैं, जिसमें लोग अलग-अलग करतब करते हैं.

जैसे लोग सूली पर लटके रहते हैं और बाइक उल्टी टांग देते हैं.

साथ ही कांच पर डांस कर करतब दिखाते हैं.

इस दिन लोक देवता घास भैरों की सवारी निकाली जाती है.

इस त्योहार को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story