राजस्थान के इस शहर का नाम सुनते ही कोसों दूर भागते थे अंग्रेज

Aman Singh
Oct 29, 2024

अंग्रेजों ने भारत में लगभग 200 सालों से ज्यादा समय तक राज किया था.

दुनिया पर राज करने वाले अंग्रेज भारत के इस शहर का नाम सुन भाग खड़े होते थे.

भारत के कई शहरों में इमारतों से लेकर खान-पान तक अंग्रेजी हुकूमत के निशान अब भी नजर आते हैं.

अंग्रेज अधिकारी शिमला और शिलांग जैसे कुछ ठंड पहाड़ी शहर में जाना खूब पसंद करते थे.

लेकिन इन सब के बीच एक शहर और प्रदेश ऐसा भी था, जहां अंग्रेज अधिकारी और सैनिक जाने के नाम से भी डरते थे.

राजस्थान के थार मरुस्थल और जैसलमेर के आसपास का इलाका गर्मी में तपता है. अंग्रेजों के लिए यहां रहना मुश्किल था.

अंग्रेज राजस्थान में जाना पसंद नहीं करते थे, खासतौर पर गर्मी की वजह से जैसलमेर के इलाके में अंग्रेज जाने से दूर भागते थे.

अंग्रेजों को यहां गर्मी में एडजस्ट करना उनके लिए बहुत मुश्किल था. हालांकि बहुत से अधिकारियों को थार मरुस्थल के आसपास पोस्टिंग सजा के तौर पर मिलती थी.

VIEW ALL

Read Next Story