कोलबेड मीथेन और कोयला गैसीकरण को मिलेगा बढ़ावा,राजस्थान सरकार क्या है प्लान
Anuj Singh
Jul 18, 2024
राजस्थान सरकार
राजस्थान सरकार राज्य में उपलब्ध लिग्नाइट भंडारों के साथ कोलबेड मीथेन और भूमिगत कोयला गैसीकरण को बढ़ावा देने की संभावनाएं तलाश रही है.
प्राकृतिक गैस
वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान के बाघेवाला में 21 कुओं से कच्चा तेल और जैसलमेर में 19 कुओं से प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया जा रहा है.
नया स्रोत
भूमिगत कोयला गैसीकरण ऊर्जा का नया स्रोत होने के साथ-साथ कार्बन तीव्रता को कम करने के लिए डीकार्बोनाइजेशन का एक व्यवहार्य विकल्प भी होगा.
खान एवं पेट्रोलियम
इसको लेकर खान एवं पेट्रोलियम सचिव आनंदी ने भी इसको लेकर चर्चा करी.
नया स्रोत
खान एवं पेट्रोलियम सचिव आनंदी ने कहा कि भूमिगत कोयला गैसीकरण ऊर्जा का नया स्रोत होने के साथ-साथ कार्बन तीव्रता को कम करने के लिए डीकार्बोनाइजेशन का एक व्यवहार्य विकल्प भी होगा.
ऊर्जा उत्पादन
इस क्षेत्र में व्यवस्थित अनुसंधान से ऊर्जा उत्पादन के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग सुनिश्चित होगा.
महत्वपूर्ण स्रोत
कोलबेड मीथेन अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में ऊर्जा का एक महत्वपूर्ण स्रोत बन गया है.
डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.