राजस्थान के रीति रिवाज

राजस्थान के लोग कई तरह के रीतिरिवाज और परम्पराओं को मानने में विश्वास रखते हैं.

Zee Rajasthan Web Team
Aug 23, 2024

राजस्थान की परम्पराएं

इन्हीं में एक है राजस्थान की 'टूटिया' परम्परा. आपको बताते हैं राजस्थान की इस अनोखी परम्परा के बारे में.

'टूटिया' परम्परा

बता दें कि पुराने जमाने की शादियों में महिलाएं बारात में नहीं जाती थीं.

'टूटिया' परम्परा क्या है

ऐसे में महिलाएं बारात जैसी शादी की भूमिका निभाती थीं और जमकर खुशियां मनाती थीं.

राजस्थान की 'टूटिया' परम्परा क्या है

यानी इस परम्परा के तहत दूल्हा, पंडित, बाराती तक की भूमिका महिलाएं ही निभाती थीं.

टूटिया परम्परा के बारे में

इसी परम्परा को 'टूटिया' के नाम से जाना जाता है. इसके पीछे का मकसद...

राजस्थान में शादी से जुड़ी परम्पराएं

...था कि शादी समारोह से महिलाएं वंचित ना रह सकें और शादी का भरपूर आनंद ले सकें.

समय के साथ कई परम्पराएं हुई बंद

हालांकि समय के साथ-साथ कई परम्पराओं को लोगों ने निभाना बंद कर दिया लेकिन...

राजस्थान न्यूज

समय जैसे-जैसे बदला कई चीजें बदल गईं और महिलाओं ने इस परम्परा को निभाना बंद कर दिया.

टूटिया

आज भी राजस्थान में कई जगहों पर 'टूटिया' परम्परा को लोग जीवित रखने की कोशिश में लगे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story