राजस्थान की वो बावड़ी, जहां गायब हो गई थी पूरी बारात!

Sneha Aggarwal
Sep 22, 2024

भूतिया

राजस्थान में कई सारी ऐसी जगह हैं, जहां भूतिया स्थान बताए जाते हैं.

वापस नहीं आता

इन्हीं में से एक बावड़ी है, जिसको लेकर कहा जाता है कि यहां जो जाता है वो वापस नहीं आ पाता है.

भूत-प्रेत

कहते हैं कि इस बावड़ी को भूत-प्रेतों ने बनाया था.

बारात

इसको लेकर बताया जाता है कि एक बारात यहां की अंधेरी-उजाली गुफा में उतर गई, जहां से कोई आदमी वापस नहीं आ पाया.

जिन्न

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बावड़ी को जिन्न ने बनाया था.

सफेद

कहा जाता है चांदनी रात में यह बावड़ी एकदम सफेद नजर आती है.

चांद बावड़ी

यह बावड़ी दौसा जिले में स्थित है, जिसको चांद बावड़ी के नाम से जाना जाता है.

बड़ी

चांद बावड़ी दुनिया की सबसे बड़ी बावड़ियों में से एक है.

भूलभुलैया

चांद बावड़ी को भूलभुलैया के नाम से भी जाना जाता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story