राजस्थान का वो किला, जिसे बनाने में लगे 100 साल

संस्कृति

राजस्थान का इतिहास और संस्कृति काफी पुरानी और ऐतिहासिक है.

खूबसूरत

इसी के चलते राजस्थान में कई सारे प्रसिद्ध किले हैं, जो काफी खूबसूरत लगते हैं.

बलुआ पत्थर और संगमरमर

आज हम आपको राजस्थान के उस किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना हुआ है.

पहाड़ी

आमेर दुर्ग जयपुर के आमेर क्षेत्र में एक ऊंची पहाड़ी पर है.

100 साल का वक्त

आमेर दुर्ग का निर्माण राजा मान सिंह से राजा सवाई जय सिंह द्वितीय और राजा जय सिंह के शासन में 100 साल के वक्त में हुआ.

राजा मान सिंह

आमेर दुर्ग का निर्माण राजा मान सिंह ने बनवाया था.

फेमस

आमेर दुर्ग हिंदू और मुस्लिम वास्तुकला के लिए फेमस है.

निर्माण

कहा जाता है कि आमेर दुर्ग का निर्माण दो शताब्दियों का वक्त लगा है.

तालाब

आमेर दुर्ग में बहुत से दर्शनीय दरवाजे और छोटे-छोटे तालाब बने हुए हैं.

नाम

आमेर दुर्ग को प्राचीनकाल में अंबवाती और अंबिकपुर के नाम से जाना जाता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story