राजस्थान के इस घर को कहा जाता है 'चुड़ैलों का घर'

Anuj Singh
May 01, 2024

भूतिया किले

राजस्थान में भूतिया किले की कहनी तो आपने सुनी ही होगी.

चुड़ैलों का घर

आज हम आपको एक ऐसे घर के बारे में बताएंगे,जिसे 'चुड़ैलों का घर'कहा जाता है.

यह घर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मौजूद है.

इस भूतियां घर को 'जगतपुरा:चुड़ैलों का घर' भी कहा जाता है.

सफेद साये

लोगों ने यहां सफेद साये को रात में भटकते हुए देखा है.

लालची राजा

जानकारी के मुताबिक यहां का राजा लालची था,जिस कारण उसके राज्य में भुखमरी हो गई थी.

श्राप

भुखमरी से मरते हुए जगतपुरा को लोगों ने राजा को श्राप दिया था.

यहां के लोगों ने जगतपुरा की सड़कों पर चुड़ैलों को घूमते देखा है.

यहां दिखने वाला साया सफेद पोशाक,बूढ़े, भूरे बाल में नजर आता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story