AC वाला स्कूल
राजस्थान के जैसलमेर की तपती गर्मी में बलुआ पत्थर एक खूबसूरत स्कूल बना है.
Pragati Awasthi
Aug 10, 2023
ठंडी हवा में पढ़ाई
इस स्कूल में एक भी AC नहीं है, लेकिन हवा AC जैसी ही चलती है.
शान
ये है राजकुमारी रत्नावती गर्ल्स स्कूल.
फ्री पढ़ाई
स्कूल में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की बेटियां पढ़ रही हैं.
खूबसूरत बिल्डिंग
स्कूल को आर्किटेक्ट डायना केलॉग ने डिजाइन किया था.
CITTA का सहयोग
स्कूल को बनाने में नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन CITTA का योगदान रहा.
400 से ज्यादा बच्चियां
स्कूल में 10वीं क्लास तक की 400 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती है.
सब्यसांची डिजाइन
स्कूल में बच्चियों की यूनिफार्म को फेमस डिजाइनर सब्यसांची ने डिजाइन किया था
साक्षरता दर
स्कूल के पास के गांव में महिला साक्षरता दर 32 फीसदी के करीब है.
ज्ञान सेंटर
ये स्कूल ज्ञान सेंटर के नाम से जाने जाने वाले तीन भवनों के परिसर में पहला है. जिसमे द मेधा भी शामिल है.
इको फ्रेंडली
स्कूल के बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए स्थानीय सामग्री का उपयोग करने से कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी मदद मिली,
गजब का कूलिंग सिस्टम
केलॉग ने कूलिंग सिस्टम की तरह छत पर एक सोलर पैनल कैनोपी बनाई. जहां तापमान 120 डिग्री के करीब होता है.
हवा ही हवा
कैनोपी और जाली दोनों गर्मी को दूर रखते हैं और संरचना का अण्डाकार आकार भी हवा की आवाजाही के कूलिंग पैनल का निर्माण करते हुए सिस्टम में ठंडक लाता है.
शिक्षा भी विकास भी
स्कूल का ज्ञान सेंटर में युवा महिलाओं को सामाजिक और वैश्विक स्तर पर जागरूक करता है. यहां भी कई अत्याधुनिक उपकरण लगे हैं.