राजस्थान का वो शहर, जहां हैं शहीदों के मंदिर

Anuj Singh
Jul 17, 2024

पूजा

झुंझुनूं जिले में शहीदों को भगवान की तरह पूजा जाता है.

सड़क

यहां की हर एक सड़क का नाम शहीदों के नाम पर रखा गया है.

485 सैनिक

देश के लिए झुंझुनूं जिले में अब तक 485 सैनिक शहादत दे चुके है.

भारत-पाक युद्ध

वहीं 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान झुंझुनूं जिले के 108 सैनिक शहीद हुए थे.

कारगिल युद्ध

कारगिल युद्ध में भी झुंझुनूं के 19 वीरों ने शहादत दी थी.

आगे

1962 और 1965 के युद्ध में भी झुंझुनूं के सैनिक सबसे आगे रहे थे.

आतंकी मुठभेड़

कश्मीर के डोडा जिले में आतंकी मुठभेड़ में झुंझुनूं के दो सैनिक शहीद हुए है.

शहीद

आतंकी मुठभेड़ में झुंझुनूं के अजय कुमार और बिजेंद्र शहीद हो गए.

VIEW ALL

Read Next Story