जोधपुर की वो नदी, जिसका पानी हो गया काला

Sneha Aggarwal
Feb 25, 2025

जोधपुर से बालोतरा तक बहने वाली जोजरी नदी गंदे पानी का नाला बन चुकी है.

पानी से आने वाली बदबू ही बता देती है कि गांव आ गया.

जोजरी नदी का पानी काला हो चुका है, ग्रामीण बदबू से परेशान हैं.

प्रदूषित पानी से वन्यजीवों की मौत हो रही है.

नदी में 700 कारखानों का दूषित पानी डिस्चार्ज हो रही है.

प्रदूषित पानी से खेत खलिहान सब खराब हो रहे हैं.

जोजरी नदी के केमिकल वाले पानी के कराण आसपास की जमीन जहरीली हो रही है.

ग्रामीण समस्या से निजात के लिए कई बार मांग कर चुके हैं.

जोजरी नदी में बहता हुआ काला, मटमेला और तेजाबी तेज गंध का पानी, हवा में घुलकर सांस लेना मुश्किल कर रहा है.

VIEW ALL