राजस्थान के इस मंदिर में मिर्चीबड़ा चढ़ाने से हर इच्छा पूरी करते हैं महादेव

Sneha Aggarwal
Mar 25, 2024

मिठाई

ज्यादातर सभी मंदिरों में प्रसाद के रूप में मिठाई चढ़ाई जाती हैं.

मिर्चीवड़े

लेकिन राजस्थान के जोधपुर के जबरनाथ महादेव मंदिर में प्रसाद में मिर्चीवड़े चढ़ाए जाते हैं.

500 साल पुराना

जबरनाथ महादेव मंदिर प्रतापनगर के पास भूतेश्वर वन खंड क्षेत्र में है, जो 500 साल पुराना है.

शिवलिंग

इस मंदिर में भगवान महादेव व उनके परिवार की मूर्तियों के साथ प्राचीन शिवलिंग भी है.

मंदिर

यहा पर आराध्य देवी मां, हनुमानजी के मंदिर भी हैं.

तपस्या

इस मंदिर को लेकर कहा जाता है कि सालों पहले यहां मंदिर में मठाधीश सोमेश्वर गिरी महाराज जबर बाबा ने तपस्या की थी.

समाधि

साल 1992 में जबर बाबा के ब्रह्मलीन होने पर उनकी समाधि मंदिर में ही बनाई गई थी. ऐसे में हर साल 19 अगस्त को मंदिर में पाटोत्सव मनाया जाता है.

मिर्चीवड़ा

महाराज जबर बाबा को खाने में मिर्ची बड़ा ही पसंद था.

पसंद

जब भी उनके शिष्य मिर्चीबड़ा लाते तो वे उसमें थोड़ा खाते और बाकी प्रसाद के रूप में बांट देते थे.

प्रसाद

इसके बाद से ही मंदिर में मिर्ची बड़े के प्रसाद का चलन शुरू हो गया. तभी से भक्त मंदिर में मिर्ची बड़े का प्रसाद चढ़ाते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Rajasthan इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story