राजस्थान लोकसभा चुनाव

राजस्थान की वो लोकसभा सीट, जिस पर कांग्रेस-BJP झोंकती हैं सबसे ज्यादा ताकत

Shiv Govind Mishra
Feb 07, 2024

जयपुर लोकसभा सीट

राजस्थान में जयपुर लोकसभा सीट बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के हिए हमेशा से बहुत अहम रही है.

चुनावी समीकरण

लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट को लेकर बहुत से समीकरण बदल चुके हैं.

जयपुर विधानसभा सीटें

जयपुर लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 6 पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, और दो कांग्रेस के पास हैं...

वोटों का अंतर

...मगर जिन दो सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, उन पर भी जीत का मार्जेन बहुत ज्यादा नहीं है. वहीं, बीजेपी ने अपनी 6 सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है.

लोकसभा चुनाव

अगर साल 20219 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो, उस दौरान कांग्रेस का दबदबा था. जयपुर लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 5 पर कांग्रेस का कब्जा था.

कांग्रे की सीट

लेकिन, इस बार लहर बीजेपी की ओर है. इस समय भाजपा के पास 6 सीटें हैं. जो 2019 में कांग्रेस जीती 5 सीटों से एक अधिक है.

दीया कुमारी

वहीं, जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की दीया कुमारी ने 71,368 वोटों से जीत दर्ज की है. जो अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

नेताओं की अग्नि परीक्षा

ऐसे में लोकसभा चुनाव में उसे बीजेपी से कड़ी चुनौती तो मिलेगी ही, साथ ही कांग्रेस की लीडरशिप के लिए भी इस बार का लोकसभा चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाला.

कांग्रेस को करारी हार

साल 2014 में कांग्रेस को जयपुर लोकसभा सीट पर 5,39,345 वोटों से हार मिली थी. वहीं, अगर बात करें साल 2019 के लोकसभा चुनाव की, तो इस साल कांग्रेस की 4,30,626 वोटों से हार हुई थी.

बीजेपी को उम्मीद

इससे साफ है, कि पिछले दो बार के लोकसभा चुनावों कांग्रेस को बीजेपी से हार झेलनी पड़ी है. इस बार के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है, जिसके बाद से उसे जयपुर की लोकसभा सीट पर बड़ी जीत मिलने की उम्मीद है.

नई इबारत

वहीं कांग्रेस की कोशिश होगी, कि वो बीजेपी को जीत के तिलिस्म को तोड़कर जीत की नई इबारत लिखे.

VIEW ALL

Read Next Story