जालोर-सिरोही सीट बनी खास

राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट पर मुकाबला दो ध्रुवों के बीच का है, एक तरफ राजनीतिक परिवार से आने वाले वैभव गहलोत हैं, तो दूसरी तरफ हैं गांव-खेड़े के रहने वाले लुंबाराम चौधरी

Zee Rajasthan Web Team
Mar 13, 2024

जमीन से जुड़े नेता

लुंबाराम चौधरी की अक्सर साइकिल या स्कूटर पर यात्रा करते और जमीनी राजनीति करते कई तस्वीरें वायरल रही हैं.

वैभव गहलोत बड़ा नाम

वैभव गहलोत जोधपुर सीट को हारने के बाद जालोर से इस बार मैदान में है, जहां हुई जीत या हार उनकी राजनीतिक पहचान को बताएगी.

वैभव गहलोत की अग्नि परीक्षा

RAC के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके वैभव गहलोत के लिए ये चुनाव अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा.

पटेल जाति से आते हैं लुंबाराम

इधर लुंबाराम चौधरी प्रधान के पद पर रह चुके हैं, जमीनी राजनीति से जुड़े हैं और पटेल जाति से आते हैं जो उनका प्लस प्वाइंट होगा.

जीत या हार तय करेगी भविष्य

अगर लुंबाराम चौधरी जीत दर्ज करते हैं तो भी बात हारे प्रत्याशी की ज्यादा होगी और अगर वैभव गहलोत की जीत होती है, तो पार्टी में उनका कद बढ़ेगा.

आम Vs खास मुकाबला

कुल मिलाकर जालोर में मुकाबला आम Vsखास का होगा. जहां बीजेपी की तरफ लुंबाराम को टिकट देकर ये दिखाने की कोशिश है कि हम सामान्य कार्यकर्ता को भी टिकट देते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story