राजस्थान के उदयपुर समेत यहां छिपा है सोना, हाथ लगे तो हो जाए मौज

Anuj Singh
Jun 03, 2024

क्रितिमान

क्रूड तेल के भंडारों के बाद राजस्थान ने एक नया क्रितिमान रचा है.

सोने के भंडार

क्रूड तेल के भंडारों के बाद राजस्थान ने सोने के भंडारों में अपने पायदान को बड़ाया है.

दूसरा पायदान

सोने के भंडारों में राजस्थान ने दूसरा पायदान हासिल किया है.

सोने के भंडार

राजस्थान में करीब आधा दर्जन स्थानों पर सोने के भंडार मिले हैं.

खोज

राजस्थान में पिछले कई समय से इसकी खोज को किया जा रहा था.

235 मेट्रिक टन सोना

राजस्थान में करीब 235 मेट्रिक टन सोने के भंडार पाये जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

नीलामी

राजस्थान सरकार जल्द ही पहले सोने की खदान की नीलामी करने जा रही है.

बांसवाड़ा

बांसवाड़ा के भूकिया-जगपुरा में खान विभाग लगभग 226 टन सोने के भंडार होने का आकलन कर रहा है.

दौसा

दौसा के ढाणी-बसेड़ी में खान विभाग 1.85 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में स्वर्ण भंडार होने का अकलन किया जा रहा है.

उदयपुर

उदयपुर के डेगोचे में सोने के भंडार 4.72 स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र में मिले हैं.

डूंगरपुर

डूंगरपुर में भी सोने के भंडार होने का आकलन कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story