राजस्थान का मूनलैंड, ये जगह आपकी डेस्टिनेशन डेट में लगा देगी चार चांद

Zee Rajasthan Web Team
Jan 13, 2025

अगर आप से कहा जाए कि चांद धरती पर है.

हम उसकी सैर कर सकते हैं, घूम सकते हैं, फोटोज निकाल सकते हैं.

जी हां ये सच है. किशनगढ़ में चांद जमीन पर उतरा है.

किशनगढ़ में चांद जमीन पर उतरा है.

स्वर्ग जैसी दिखने वाली इस जगह पर कई पहाड़ मौजूद हैं, जो सफेद रंग के हैं.

इसे 'मून लैंड ऑफ राजस्थान' कहा जाता है.

यहां लोग प्री वेडिंग शूट करने के लिए भी आते हैं.

खास बात ये हैं कि ये जगह दिल्ली-जयपुर से नजदीक है.

इसकी सफेद खूबसूरती को देकर यकीनन इस जगह से प्यार हो जाएगा.

VIEW ALL