एक आदिवासी के टेलीग्राम पर राजस्थान पहुंच गए थे राजीव गांधी और सोनिया गांधी

Pragati Awasthi
Aug 09, 2024

आदिवासी का टेलीग्राम

साल 1985 में राजस्थान से एक आदिवासी ने देश के तत्कालीन पीएम राजीव गांधी को टेलीग्राम किया था.

राजस्थान के धनोला गांव का टेलीग्राम

इस टेलीग्राम में राजस्थान के डूंगरपुर के आदिवासी गांव धनोला की बुरा हालत के बारे में बताया गया था.

PMO में हलचल

टेलीग्राम को पढ़ने के बाद राजीव गांधी और सोनिया गांधी दोनों धनोला गांव पहुंचे. सड़क नहीं थी तो 2 किमी का सफर पैदल तय किया.

सीएम बनें दुभाषिए

इस वक्त राजस्थान के मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी थे, जो आदिवासियों और सरकार के बीच दुभाषिए का काम कर रहे थे.

आदिवासियों की दुर्दशा

आदिवासियों की दुर्दशा देकर राजीव गांधी ने दिल्ली वापस जाते ही आदिवासियों के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की.

भील प्रदेश की मांग

हालांकि कि इन घोषणाओं का फायदा कितना आदिवासियों तक पहुंचा ये एक अलग विषय है, फिलहाल आदिवासी अलग प्रदेश की मांग कर रहे हैं.

2024 लोक सभा चुनाव का मुद्दा

राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट के कुछ जिलों को मिलाकर भील प्रदेश बनाने की मांग इस लोकसभा चुनाव 2024 का भी मुद्दा रही है.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा बेल्ट

राजस्थान के डूंगरपुर-बांसवाड़ा लोकसभा सीट से राजकुमार रोत की जीत के बाद से आदिवासी बेल्ड में महापंचायत में आंदोलन को और तेज करने पर जोर रहा.

VIEW ALL

Read Next Story